भोपाल। इंटरनेशनल ओपन में आज पुनः दो चक्र खेले गए पांचवे राउंड के मुक़ाबले जारी थी । इससे पहले चौंथे राउंड में आज भोपाल के बालक खिलाड़ी अश्विन डेनियल नें शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रांड मास्टर श्रीराम झा को झटका देते हुए उन्हे ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया 120 चाल तक चले मुक़ाबले में अश्विन नें अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए लगातार सही चाले चली ।परिणाम लिखे जाने तक मध्य प्रदेश के अर्जुन तिवारी एआंध्रा के श्रीनाथ राव एमहाराष्ट्र के अनूप देशमुख नें अपने सभी मैच जीतते हुए 5 अंको के साथ बढ़त बना ली है । जैसी की उम्मीद थी अब मुक़ाबले कड़े होने लगें है और जल्द ही शायद कल प्रतियोगिता को अपना पहला बढ़त बनाने वाला खिलाड़ी मिल जाएगा दूसरी वरीयता प्राप्त तमिलनाडू के इंटरनेशनल मास्टर रवि तेजा को आज तमिलनाडू के आईएम चक्रवर्ती रेड्डी से ड्रॉ खेलना पड़ा और वो भी श्रीराम झा के साथ अब 4ण्5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर सरक गए है । एमपी के अर्जुन तिवारी नें आज तमिलनाडू के फीडे मास्टर मेहर चिन्ना रेड्डी को पराजित करते हुए प्रदेश के लिए उम्मीद जगा दी है ज्ञात की प्रतियोगिता का पहला संस्करण अर्जुन नें ही जीता था एमूलतः इंदोर के व दिल्ली से खेल रहे फीडे मास्टर अंकित गजवा समाचार लिखे जाने तक महाराष्ट्र के अनीश गांधी से मैच खेल रहे थे एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख नें आज शीर्ष महिला खिलाड़ी महाराष्ट्र की वुमेन इंटरनेशनल मास्टर एलेक्ट अमृता मोकल को पराजित किया । तो श्रीनाथ राव नें मध्य प्रदेश के अशोक विश्वकर्मा को पराजित कर सयुंक्त बढ़त बनाई । ग्रांड मास्टर झा नें पांचवे राउंड में जोरदार खेल दिखते हुए आसानी से मध्य प्रदेश के दिनेश गुप्ता को पराजित किया । दस राउंड की इस प्रतियोगिता में आधे चरण हो चुके है और कल सुबह 10 बजे और 4 दोपहर 4 बजे से राउंड 6 और 7 खेले जाएंगे ।