भोपाल | सागर पब्लिक स्कूल ने बॉस्केटबॉल खिताब जीते। सागर स्कूल परिसर में खेली गई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल अधिकारी जोश चाको ने किया। सागर पब्लिक स्कूल ने फाइनल में संस्कार वैली स्कूल को हराया। बालक वर्ग में उसने 36-16 से और बालिका वर्ग में 26-14 से जीत दर्ज की। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- बालक वर्ग में हिमांशु यादव, केशव शर्मा तथा बालिका वर्ग में इशिता गुप्ता प्लेयर ऑफ द टूर्नामें रहीं। इनके अलावा बिलाबांेग स्कूल की बालिका बेस्ट स्कोरर रहीं। फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में बिलाबाेंग ने सागर पब्लिक स्कूल को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हरााया।