31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

भोपाल के अनीश गांधी ने श्रीराम झा और रवि तेजा को हराया

भोपाल। रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता रोमांचक दौर में अनीश गांधी ने रेटिंग 2167 ने बड़ा उलट फेर करते हुए छटवें चक्र में ग्रांड मास्टर श्रीराम झा को एवं सातवें चक्र में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर रवि तेजा को हराया। म.प्र. महिला चैंपियन नित्यता जैन फिडे मास्टर मैय्यर चिन्नारेड्डी को हराया। भोपाल रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता अपने रोमांचक दौर में पहुंच गई है। भारी उलट फेर करते हए, अनीश गांधी ने रेटिंग 2167 ने छटवें चक्र में ग्रांड मास्टर श्रीराम झा को एवं सातवें चक्र में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर रवि तेजा को हराया एवं 61/2 अंक प्राप्त कर यश वहीं श्रीनाथ राव के साथ संयुक्त रूप से बढ़त बना ली है। अनूप देशमुख एवं अमृत मोर्कल के 6 अंक है।
मध्य प्रदेश की नित्यता ने किया बड़ा उलटफेर चिन्ना रेड्डी को पराजित किया
शतरंज के क्षेत्र में मध्य प्रदेश अब लगातार बेहतर हो रहा है और तीन साल पहले भोपाल ओपन नें मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को जो मंच प्रदान किया अब वही खिलाड़ी अनुभवी और परिपक्व खिलाड़ियों को पराजय का स्वाद चखा रहे है । बंसल कॉलेज आनंद नगर में चल रहे चतुर्थ भोपाल इंटरनेशनल शतरंज स्पर्धा में आज सातवें दौर के परिणामो में मध्य प्रदेश के कई नन्हें सितारे अपने प्रदर्शन से धूम मचाते नजर आ रहे है । आज पहले तो छठवे राउंड में शीर्ष वरीय ग्रांड मास्टर श्रीराम झा उलटफेर का शिकार हुए और फिर सातवे राउंड में फीडे मास्टर मेहर चिन्ना रेड्डी को मध्य प्रदेश की 13 वर्षीय बालिका और बेहद प्रतिभावान नित्यता जैन नें पराजित कर सभी को चौंका दिया । कल अश्विन नें श्रीराम को ड्रॉ पर रोका था
मध्य प्रदेश के अर्जुन तिवारी बढ़त पर
मध्य प्रदेश के अर्जुन तिवारी आज महाराष्ट्र के श्रीनाथ राव से ड्रॉ खेलकर 6ण्5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है अर्जुन ने शुरुआती लगातार छह मैच जीतकर सातवे मैच में ड्रॉ खेलकर ये अंक जुटाये है । श्रीनाथ और अर्जुन में से देखना होगा कौन अगले तीन चक्र में अपनी बढ़त बनाए रख पाता है ।
मध्य प्रदेश खेल संचालक उपेंद्र जैन की उपस्थिती नें बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला म.प्र. खेल संचालक उपेन्द्र जैन की उपस्थिति ने खिलाड़ियों को नई ऊर्जा प्रदान की।
मुख्य परिणाम:-
आज समाचार लिखे जाने तक पहले टेबल में जहां श्रीनाथ और अर्जुन के बीच मुक़ाबला बराबरी पर छूटा तो दूसरे बोर्ड पर अनीस गांधी ने रवि तेजा को हराया। तीसरे बोर्ड पर अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख ने फीडे मास्टर अंकित गजवा को पराजित कर दिया । वही महिला खिलाड़ियों में सीर्ष खिलाड़ी अमृता मोकल नें मध्य प्रदेश सीनियर विजेता मृदुहास त्रिपाठी को पराजित किया । अन्य परिणामो में नित्यता जैन नें मेहर चिन्ना रेड्डी को एरूपेश भोगल नें सुभाष श्रीवास्तव को एअश्विन डेनियल नें अंशुल सक्सेना को एअंचित व्यास नें अमूर खंडेलवाल को एसुयश शर्मा नें दिनेश गुप्ता को पराजित किया । प्रथम दो टेबिलों के मैच का प्रसारण डीजीपी बोर्ड के द्वारा बड़ी स्क्रीन पर किया जा रहा है। जो कि दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण को केन्द्र है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles