भोपाल । टेबल टेनिस भी भोपाल का दबदबा रहा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए टेबिल-टेनिस मुकाबलों के बालिका अंडर-17 वर्ग में गायत्री चैधरी (इन्दौर) मोना चंदेल (ग्वालियर), बुलबुल असरे (नर्मदापुरम) तस्लीम (जबलपुर), रेनुका बाडे (इन्दौर), सीवी चैधरी (सागर) समीक्षा पाण्डे (जबलपुर), अंचल सिंह (शहडोल) समृद्धि पांडव (भोपाल), आयुषी सिंह (रीवा), शीतल सोनगरा (भोपाल), गौतमी (इन्दौर), प्रयल चन्ना (ग्वालियर), लक्ष्मी त्रिपाठी (रीवा) रीधीमा (ग्वालियर) एवं रीमशा खान (इन्दौर) ने अपने मैच जीतकर प्री क्वार्टर में प्रवेश किया। इसी तरह बालिका अंडर-14 वर्ग में लक्ष्या (इन्दौर), पूर्वांशी कौटिया (इन्दौर), श्रृति (इन्दौर), कहकशा मंसूरी (नर्मदापुरम), जहान्वी साठे (उज्जैन), आर्या ठाकूर (इन्दौर), सार्बी बिष्ठ (इन्दौर), मानसी (भोपाल), ने मैच जीतकर क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग के अंडर-17 में इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर के खिलाड़ियों ने अपने प्रथम दौर के मैच जीतकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। इसी तरह अंडर-14 वर्ग में भोपाल, इन्दौर, सागर, उज्जैन, जबलपुर के खिलाड़ियों ने प्रथम दौर के मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।