36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

हॉकी : भोपाल ने इंदौर पर दागे 10 गोल

भोपाल । भोपाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेलों इंडिया खेलकूद प्रतियोगिता के हॉकी मुकाबले में इंदौर पर 10 गोल दागे। अंडर-17 आयु वर्ग के इस मुकाबले में भोपाल के खिलाफ इंदौर के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं दाग पाए। बालिका वर्ग में भी भोपाल की लड़कियों ने इंदौर को अंडर-14 में 4-2 से हराया। ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम मयूर पार्क पर दिन के अन्य मुकाबलों में ग्वालियर ने नर्मदापुरम काे 13-0 से, अंडर-17 में 14-0 से हराया। चंबल ने जबलपुर को 1-0 से तथा उज्जैन ने शहडोल को 8-0 से हराया। इसी तरह बालक वर्ग में चंबल ने सागर को 7-0, शहडोल ने रीवा को 2-0 और नर्मदापुरम ने ग्वालियर को 4-1 से हराया।
अंडर-17 बालिका वर्ग में खेले गए चैथे मैच में रीवा संभाग ने शहडोल को 1-0 से, पांचवें मैच में भोपाल ने इंदौर संभाग को 4-2 से शिकस्त दी। अंडर-14 बालिका वर्ग में खेले गए छठवें मैच में ग्वालियर ने नर्मदापुरम संभाग को 13-0 से परास्त कर एक तरफा जीत दर्ज की। अंडर-14 के बालिका वर्ग में खेले गए सातवें मैच में इंदौर ने भोपाल को 1-0 से तथा अंडर-17 वर्ग के 8वें मैच में ग्वालियर ने नर्मदापुरम संभाग को 14-0 से परास्त किया। हाॅकी के बालिका वर्ग अंडर-14 में ख्ेाले गए पहले मैच में चंबल ने सागर संभाग को 6-0 से परास्त किया। शहडोल और रीवा संभाग के बीच खेला गया। अंडर- 14 में शहडोल और रीवा के मध्य खेला गया दूसरा मैच रीवा संभाग की अनुपस्थित के तथा अंडर-17 में चम्बल एवं सागर संभाग का तीसरा मैच में सागर संभाग की अनुपस्थित के चलते वाॅक-ओवर रहा। बालिका अंडर-14 के नौवे मैच में चंबल ने जबलपुर को 1-0 से, दसवें मैच में उज्जैन ने शहडोल को 8-0 से हराया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles