भोपाल । ‘खेलों इंडिया’ के तहत टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही राज्य स्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के अंतर्गत इंदौर संभाग ओवर आॅल चैम्पियन बना। बालिका अंडर-14 वर्ग में इंदौर की आर्या ठाकुर और अंडर-17 वर्ग में गायत्री चैधरी (इंदौर) तथा बालक अंडर-14 में इंदौर के टेबिल टेनिस खिलाड़ी प्रियांशु एवं अंडर-17 में जय दुबे (इंदौर) ने एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी तरह अंडर-14 में इंदौर की खिलाड़ी पूर्वशी कोटिया, गौतमी चतुर्वेदी (अंडर-17), बालक वर्ग अंडर-14 में इंदौर के अविराज पाराशन और अंडर-17 में चयन जैन (इंदौर) ने एक-एक रजत पदक अर्जित किया। इसी प्रकार कांस्य पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों में इंदौर की श्रवि बिष्ट, श्रृति, रिमशा खान, बालक वर्ग में इंदौर के खिलाड़ी दिव्यम, यश और कार्तिक गुप्ता के अलावा शहडोल की अंचल सिंह, तथा जबलपुर संभाग के खिलाड़ी जय बैरागी शामिल रहे। पदक विजेता खिलाड़ियों को उप संचालक श्री बी.एस. यादव, योजना प्रभारी श्री ओ.पी. हारोड, जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी एवं विकास खराड़कर द्वारा मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः तीन हजार, दो हजार और एक हजार रूपयों की सम्माननिधि प्रदान की गई।