33.4 C
New Delhi
Friday, April 18, 2025

सीनियर राज्य स्तरीय थ्रोबॉल में भोपाल ने होशंगाबाद को हराया

भोपाल। राज्य स्तरीय 39वीं सीनियर थ्रोबॉल चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में भोपाल कार्पोरेशन ने होशंगाबाद को 15-3, 15-5 से हराया। मप्र थ्रोबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में रायसेन ने राजगढ़ को 15-4, 15-7 से हराया। जबलपुर ने विदिशा को 15-2, 15-1 से हराया। महिला वर्ग में भोपाल ने सतना को तथा बालभारती को और जबलपुर को हराया। जबकि हांशेगाबाद ने जबलपुर व सतना को और रायसेन ने बालभारती, तथा सतना ने रायसेन को पराजित किया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण गैर राहत, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग करेंगे। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, एसपीजी के चेयरमैन एएस सिंह देव, राजधानी परियोजना के अधीक्षक यंत्री जवाहर सिंह ने किया। इस मौके पर मप्र थ्रोबॉल संघ के सचिव अविनाश बुरबुरे, हेमंत कपूर, शांतनु शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles