भोपाल | मीत के दोहरे प्रदर्शन (119 रन और दो विकेट) के दम पर एनसीसीसी ने भोजपुर क्लब को 148 रन से हराकर नेटलिंक-बीएसएनएल कप अंडर-14 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। आस वैलफेयर सोसायटी और भोपाल क्रॉसफिट द्वारा ओल्ड कैंपियन मैदान पर आयोजित इस टूर्नामेंट में मंगलवार को एनसीसीसी ने 40 ओवर में छह विकेट पर 244 रन बनाए। इसमें मीत ने 115 गेंदों में 119 रन की पारी खेली। भोजपुर के मयंक को तीन और भारत को दो विकेट मिले। जवाब में भोजपुर क्लब की टीम 96 रन पर आउट हो गई। इसमें किशन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। एनसीसीसी के जैद ने छह विकेट झटके । मीत मैन आॅफ द मैच चुने गए। उन्हें बीएसएनएल के संदीप सावरकर और नेटलिंक के अनुराग श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया।