32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

खेलों में शिखर की ओर अग्रसर मध्य प्रदेश

रंग ला रही हैं खेल प्रेमी मुख्यमंत्री की पहल
वर्ष 2016 की उपलब्धियां
भोपाल। खेल के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में तेजी से कदमताल करते हुए प्रदेश को नई ऊँचाईयां प्रदान की है। प्रदेश के मुखिया खेल प्रेमी मुख्यमंत्री मान. श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा खेलों में ली जा रही रूचि और उनके सतत प्रयासों का परिणाम है कि आज देश और दुनिया में हमारे खिलाड़ी प्रदेश का परचम फहराकर मध्य प्रदेश को गौरवांवित कर रहे है। खेलों के विकास और योगदान में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया की पहल रंग ला रही है। खिलाड़ियों को जहां अत्याधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है वही खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य का निर्माण सुनिश्चित किया गया है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों के हित में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बीते एक साल की बात की जाये तो मध्य प्रदेश की विभिन्न खेल अकादमियों के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण, 14 रजत एवं 14 कांस्य सहित कुल 35 पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया। वही राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 87 स्वर्ण, 75 रजत एवं 62 कांस्य सहित 224 पदक तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 120 स्वर्ण, 73 रजत एवं 49 कांस्य पदक सहित 242 पदक अर्जित किये है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों की उपलब्धियां
Ø मध्यप्रदेश राज्य बाॅक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी सरिता सिंह तोमर (57 किलोग्राम भारवर्ग) एवं श्रुति यादव (69 किलोग्राम भारवर्ग) ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सर्बिया (रूमा) में पांचवेें नेशन्स कप टूर्नामेंट में एक रजत एवं एक कांस्य पदक अर्जित किया।
Ø शूटर मनीषा कीर और प्रगति दुबे ने फिनलैण्ड के ओरिमेंटला में आयोजित 8वें इंटरनेशनल शाॅटगन कप के टीम टेªप इवेन्ट में स्वर्ण पदक जीता।
Ø चैक गणराज्य में आयोजित 26वें मीटिंग आॅफ द शूटिंग होप काम्पटीशन के टीम इवेन्ट में चिंकी यादव ने रजत पदक अर्जित किया।
Ø बाॅक्सिंग अकादमी के सात खिलाड़ियों ने रूस के पाॅपिच्योहेन्को में आयोजित इंटरनेशनल टूर्नामेंट पेट्रोलियम कन्ट्रीज़ मेमोरियल चैम्पियनशिप (टेªनिंग कम काॅम्पटीशन) में भाग लिया और एक स्वर्ण, चार रजत, दो कांस्य सहित सात पदक जीते।
Ø अजर बैजान के गबाल में 14 से 21 सितम्बर, 2016 तक आयोजित जूनियर वल्र्ड कप में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के चार खिलाड़ियों ने भागीदारी कर जहां प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया वहीं एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते।
Ø इजराइल के रमला में 27-28 नवम्बर, 2016 को आयोजित 14वीं ताइक्वांडो ओपन चैम्पियनशिप में म.प्र. राज्य ताइक्वांडो अकादमी की खिलाड़ी लतिका भण्डारी ने कांस्य पदक जीता।
Ø पंजाब के पटियाला में दिसम्बर-2016 में आयोजित प्रथम एंव द्वितीय सीनियर सिलेक्शन ट्रायल के सीनियर वूमेन टेªप इवेन्ट में मनीषा कीर ने प्रथम स्थान अर्जित किया जिसके चलते उनका वल्र्ड कप के लिए चयन हुआ।

हाॅकी में बेस्ट एकेडमी के लिए प्रेसिडेंट अवार्ड
मध्यप्रदेश हाॅकी अकादमी को सराहनीय एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए विभाग द्वारा संचालित हाॅकी अकादमी के सफल संचालन एवं उपलब्धियों के लिये मार्च 2016 को बैंगलुरू में हाॅकी इण्डिया द्वारा प्रेसिडेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार में 5 लाख रूपयों की सम्मान निधि, प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान की गई। समारोह में महिला हाॅकी अकादमी ग्वालियर की होनहार खिलाड़ी प्रीति दुबे को ‘‘अपकमिंग प्लेयर आॅफ द ईयर’’ (वुमेन अंडर-21) अवार्ड से सम्मानित कर 10 लाख रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरूष हाॅकी अकादमी के खिलाड़ी अरमान कुरैशी और नीलाकांता शर्मा को एक-एक लाख तथा मो0 उमर को दो लाख रूपये की सम्मान निधि से सम्मानित किया गया।
हाॅकी की नर्सरी भोपाल में देश का सर्वाधिक नकद पुरस्कार राशि का टूर्नामेंट प्रथम औबेदुल्ला हैरिटेज कप हाॅकी प्रतियोगिता का सितम्बर 2016 में सफल आयोजन किया गया।

2-cano-salalamखिलाड़ियों के हित में नवाचार
Ø वाटर स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों के चलते वर्ष 2016 में 11 मार्च को खरगोन जिले के महेश्वर में देश के पहले केनो स्लाॅलम कोर्स का लोकार्पण।
Ø भोपाल में नवीन एथलेटिक्स अकादमी 4 जुलाई, 2016 से प्रारंभ।
Ø होशंगाबाद में माह जुलाई 2016 में स्वीमिंग अकादमी की शुरूआत।
Ø होशंगाबाद में क्वाटिक्स एवं ट्रायथलान अकादमी का शुभारंभ।
Ø इन्दौर के महू में फुटबाॅल फीडर सेन्टर स्थापित कर संचालन प्रारंभ।
Ø इन्दौर, शिवपुरी, मन्दसौर, होशंगाबाद और दमोह में हाॅकी एस्ट्रोर्टफ की स्वीकृति।
Ø ग्वालियर में एक अतिरिक्त हाॅकी टर्फ की स्वीकृति तथा बाॅक्सिंग डे-बोर्डिंग की स्थापना एवं संचालन।
Ø भोपाल स्थित बिशनखेड़ी शूटिंग रेंज पर 25 मीटर शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य पूर्ण। टेªप एण्ड स्कीट रेंज (प्प्प्तक) और यूटीलिटी भवन का निर्माण।
मुख्यमंत्री कप – खेलों के लोक व्यापीकरण के उद्देश्य से वर्ष 2015 से सम्पूर्ण प्रदेश में मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया जा रहा है।
विधायक कप – जनप्रतिनिधियों को प्रत्यक्ष रूप से खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से विधायक कप का आयोजन सम्पूर्ण प्रदेश में किया जा रहा है।

अकादमियों का संचालन
खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा निम्नानुसार प्रदेश में विभिन्न खेल अकादमियों का संचालन किया जा रहा हैः-
Ø भोपाल- हाॅकी, घुड़सवारी, शूटिंग, केनोइंग-क्याकिंग, रोइंग, सेलिंग, जूडो, कुश्ती, ताइक्वांडो, फेंसिंग, बाॅक्सिंग, कराते एवं एथेलेटिक्स।
Ø ग्वालियर- महिला हाॅकी, बैडमिंटन।
Ø शिवपुरी- पुरूष क्रिकेट ।
Ø जबलपुर- तीरदांजी।
Ø होशंगाबाद- तैराकी ।
उपरोक्त अकादमियों में 518 बोर्डिंग एवं 366 डे-बोर्डिंग खिलाड़ी प्रवेशरत् है।
ओलम्पिक 2020
Ø ओलम्पिक 2020 में प्रदेश के खिलाड़ी अधिक से अधिक सहभागिता कर सके, इस दृष्टि से खेल विभाग द्वारा ओलम्पिक 2020 योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
Ø ओलम्पिक 2020 योजनान्तर्गत 9 खेल यथा कराते, ताइक्वांडो, बाॅक्सिंग, कुश्ती, फैसिंग, शूटिंग, सेलिंग, रोइंग एवं क्याकिंग-कैनोइंग खेलों का चयन किया गया है।
Ø अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण हेतु शूटिंग, फेंसिंग और सेलिंग के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को विदेश भेजा गया है।
Ø चयनित खेलों में प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचना, उपकरण एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।
Ø ओलम्पिक 2020 योजनान्तर्गत चिन्हित खेलों के चयनित खिलाड़ियों को उच्च तकनीकी प्रशिक्षण हेतु विदेश भेजा गया।

युवाओं के लिए अभिनव योजना ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’
प्रदेश के युवाओं में देश-प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा माँ तुझे प्रणाम योजना क्रियान्वित की जा रही है।
योजनांतर्गत देश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर युवाओं का दल भेजा जाता है। दल में शामिल युवा देश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात सेना एवं अर्द्ध-सैनिक बलों के जवानों के शौर्य एवं साह शहीदो के बलिदान और परिचित होते है।
देश की विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय सीमा आर.एस.पुरा, लेह, कारगिल, द्रास, कोच्ची, वाघा, हुसैनीवाला, तनौतमाता का मंदिर, लोंगोवाल, बिकानेर, बाडमेर, नाथूलादर्रा, पेट्रापोल, तुर्रा एवं जयगांव की अनुभव यात्रा कराई गई।
योजनान्तर्गत अब तक कुल 5275 युवा लाभान्वित हुए हैं।

2-swamingयुवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण
खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलों के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है।
Ø शिवपुरी में आयशर वोल्वो के सहयोग से आटोमोबाईल की स्किल ट्रेनिंग तथा इण्डसइण्ड बैंक के सहयोग से बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है। अब तक 03 युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
Ø प्रदेश के युवाओं को सेना, अर्द्धसैनिक बलो, पुलिस, नगर सेना आदि में भरती के योग्य स्किल विकसित करने हेतु भोपाल में भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र संचालित। अब तक 278 युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
Ø प्रदेश के युवाओं को ट्रेक्टर मैकेनिक, पेन्टिग, प्लम्बरिंग, कारपेंटर, बैंकिंग आदि के लिए आई.सी.आई.सी.आई के माध्यम से इन्दौर में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण संचालित। अब तक 1913 युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
Ø फिजिकल फिटनेस एवं सौन्दर्य आदि के क्षेत्र में युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भोपाल, इन्दौर एवं ग्वालियर में व्ही.एल.सी.सी. के सहयोग से संचालित। अब तक 903 युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles