इंदौर। सरताज अकादमी 14 वीं योनेक्स खुली विद्यालयीन राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा इंदौर में जनवरी माह में आयोजित करेगी। सरताज अकादमी प्रबंध निदेशक धर्मेश यशलहा ने बताया कि एकल में क्वार्टर फाइनल और युगल में सेमीफाइनल खेलने वाले खिलाड़ी को योनेक्स टी शर्ट प्रदान की जाएगी। प्रथम सरताज पुरस्कार समारोह भी आयोजित होगा। जिसमें प्रदेश के उभरते खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाता है। सरताज अकादमी द्वारा आयोजित स्पर्धाओं जिसमें स्मैश ट्रॉफी, सरताज खुली व योनेक्स खुली बैडमिंटन स्पर्धाएं शामिल है में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सरताज पुरस्कार के लिए चयन होता है। सरताज पुरस्कार में 11 हजार की इनामी राशि और सामान प्रदान किया जाएगा। कर्णिक पुरस्कार भी प्रदान करेगी। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन दूसरी आर.के. मोहता स्मृति इंदौर जिला मास्टर्स (35 से 70 वर्ष आयु) बैडमिंटन स्पर्धा और राज्य मास्ट्र्स बैडमिंटन स्पर्धा आयोजित करेगा।