इन्दौर। हुगली कोलकाता मे आयोजित ३६ वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मध्य प्रदेश टीम में शामिल श्री वैष्णव बाल मंदिर की छात्राओं ने परचम फहराते हुए ०१ स्वर्ण सहित १७ पदक हासिल कर मध्य प्रदेश टीम को चैम्पियनशिप खिताब दिलाने मे अहम भूमिका निभाई। इन सभी खिलाडिय़ों के प्रशिक्षक गजानन्द सुनहरे है। यह जानकारी देते हुए श्री वैष्णव बाल मंदिर की प्राचार्या श्रीमती सुषमा बडज़ात्या ने बताया कि २९ से ३१ दिसम्बर २०१६ हुगली कोलकाता मे आयोजित हुई उक्त ३६ वीं मिनी, सबजूनियर, जूनियर और सीनीयर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे विद्यालय की बालिकाओं ने मिनी-सबजूनियर और जूनियर वर्ग और सीनीयर वर्ग के विभिन्न वजन वर्गो मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ०१ स्वर्ण पदक और १६ कांस्य पदक हासिल किये। इस प्रदर्शन के आधार पर टीम ने बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
परिणाम इस प्रकार है। मुस्कान शर्मा स्वर्ण पदक। ईशा जोशी, प्रिंयाशी शुक्ला, आयुषी जैन, भाव्या अग्रवाल, अक्षिता सोनी, आयुषी चौहान, ईशिका राठौर, मातंगी गोस्वामी, अंजली बंजारा, मिताली भाटी, ज्योत्सना जोशी, गुनगुन यादव, पायल मित्रा, मांशी शर्मा, हिमाली मांजरेकर और हुनर परियानी सभी ने अपने-अपने वर्ग मे कांस्य पदक हासिल किए। ईशिका जैन, महक रोकड़े और यशस्वी यादव अपने-अपने वजन वर्ग के क्वार्टर फाइनल तक खेली। खिलाडिय़ों की सफलता पर श्री वैष्णव सहायक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तमदासजी पसारी, विद्यालय अध्यक्ष श्री कमलकिशोरजी काबरा, उपाध्यक्ष श्री विष्णुजी पसारी, सचिव श्री रविजी सिंगी, प्राचार्या श्रीमती सुषमा बडज़ात्या, उपप्राचार्या श्रीमती अंशु माहेश्वरी ने सभी को बधाई प्रेषित की।