22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

वनडे,टी20 में भी विराट को मिली कप्‍तानी,युवराज की हुई वापसी,ऋषभ पंत नए चेहरे

नईदिली। इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम चुन ली गई है। वनडे और टी-20 टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है। इससे भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट में नए युग की शुरुआत हुई है। टीम में युवराज सिंह की वापसी हुई। उन्‍हें वनडे और टी20 दोनों टीमों में लिया गया है। वहीं वनडे में अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों को जगह दिया गया है। इन दोनों को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। वहीं टी20 टीम में दिल्‍ली के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को जगह दी गई है।

सुरेश रैना की भी राष्‍ट्रीय टीम में वापसी हुई है। उन्‍हें टी20 टूर्नामेंट में जगह दी गई है। वे टीम से बाहर चल रहे थे। महेंद्र सिंह धोनी ने 4 जनवरी को सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ दी थी और ऐसे में अब टेस्ट कप्तान कोहली को इन दोनों प्रारूपों में टीम की अगुवाई करने का जिम्मा सौंपा गया है। हालांकि पहले भी कोहली को कप्तानी का जिम्मा सौंपे जाने को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं था लेकिन चयनकर्ताओं के लिए सही संतुलन बनाते हुए दो टीमों का चयन करना आसान नहीं रहा होगा क्योंकि कई खिलाड़ी अब भी चोटों से जूझ रहे हैं।

इस सीरीज का पहला मैच पुणे में 15 जनवरी को दोपहर एक बजे खेला जाएगा। दूसरा मैच 19 जनवरी को कटक में और 22 जनवरी को तीसरा वनडे मैच कोलकाता में खेला जाएगा। इसके अलावा 26 जनवरी को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शाम 4.30 बजे से पहला टी20 मैच होगा। दूसरी टी20 29 जनवरी को नागपुर में शाम 7 बजे खेला जाएगा। वहीं तीसका टी20 मैच बेंगलुरु में 1 फरवरी को होगा।

टीम इस प्रकार है:
टी20: विराट कोहली(कप्‍तान), एमएस धोनी, मंदीप सिंह, केएल राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अश्विन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार और आशीष नेहरा।

वनडे टीम: विराट कोहली(कप्‍तान), एमएस धोनी, केएल राहुल, शिखर धवन, अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, भुवनेश्‍वर कुमार, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या और अजिंक्‍या रहाणे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles