भोपाल,06 जनवरी। पुणे में पिछले दिनों आयोजित 60वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी के रायफल खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 12 पदक अर्जित कर प्रदेश का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता की व्यक्तिगत 50 मीटर प्रोन (दिव्यांग) स्पर्धा में मो. फैसल खाॅन, 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन जूनियर इवेन्ट में सैय्यद आरिब परवेज तथा टीम स्पर्धा के 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सीनियर इवेन्ट में नवदीप, आरेब, गोल्डी और जूनियर वर्ग में आरेब, हर्षित एवं अमित ने एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया।
पचास मीटर रायफल थ्री पोजिशन जूनियर पुरूष सिविलियन टीम स्पर्धा में सैय्यद आरेब परवेज और हर्षित बिंजवा की जोड़ी ने एक स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता के 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन जूनियर की व्यक्तिगत स्पर्धा में हर्षित बिंजवा ने एक रजत पदक, इसी स्पर्धा के सीनियर वर्ग एवं 50 मीटर रायफल प्रोन पोजिशन में नवदीप सिंह राठौड़ ने एक-एक कांस्य पदक जीता इसी प्रकार 50 मीटर रायफल प्रोन पोजीशनजूनियर वुमेन टीम इवेन्ट मंे सृष्टि, प्रसिद्धि एवं जैनव ने एक रजत और 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन जूनियर वुमेन स्पर्धा में अनन्या, प्रसिद्धि एवं जैनब की तिकड़ी ने एक कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दस मीटर रायफल जूनियर वुमेन टीम इवेन्ट में भी जैनब ने एक रजत पदक अर्जित किया।
पदक विजेता खिलाड़ियों ने गत दिवस प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने पर बधाई दी और उन्हं इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन भी मौजूद थे। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। प्रतियोगिता में उक्त खिलाड़ियों ने अकादमी की प्रशिक्षक श्रीमती सुनीता लाखन एवं सहायक प्रशिक्षक वैभव शर्मा के नेतृत्व में भागीदारी की।