अंडर-17 बालक वर्ग में भोपाल संभाग चैंपियन
भोपाल। खेलो इंडिया के तहत टीटी नगर स्टेडियम में 6 जनवरी से आयोजित राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ । बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तहत आज खेले गए अंडर -17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में भोपाल संभाग विजेता बना। जबकि रीवा संभाग दूसरे और ग्वालियर संभाग तीसरे स्थान पर रहा। बालिका अंडर-17 वर्ग में ग्वालियर संभाग विजेता तथा जबलपुर संभाग उपविजेता रहा। नर्मदापुरम संभाग को तीसरा स्थान हासिल हुआ । इसी तरह बालिका अंडर 14 वर्ग में भी ग्वालियर संभाग ने पहला और नर्मदा पुरम संभाग ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि जबलपुर संभाग तीसरे स्थान पर रहा। अंडर -14 बालक वर्ग में उज्जैन संभाग पहले, रीवा दूसरे और भोपाल संभाग तीसरे स्थान पर रहा। ’खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन’ प्रतियोगिता के प्रारंभ में डीजी जेल संजय चैधरी ने आज खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया इस मौके पर संयुक्त संचालक खेल डा विनोद प्रधान भी मौजूद थे।