भोपाल। राज एक्सप्रेस ने स्वदेश को पांच विकेट से तथा सांध्य प्रकाश ने साधना न्यूज को आठ विकेट से हराकर 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2017 में आसान जीत दर्ज की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर दिन के पहले मैच में स्वेदश ने 19.1 ओवर में 143 रन बनाए। इसमें भूषण ने 55, कप्तान अक्षत शर्मा ने 28 और पीयूष रंजन मिश्रा ने 24 रनों की पारी खेली। राज के मनोरंजन ने चार विकेट लिए। जलील को दो विकेट मिले। जवाब में राज ने 17.4 ओवर में पांच विकेट पर जरूरी रन बना लिए। धर्मेंद्र ने अविजित 58 रनों की पारी खेली। जलील ने 45 रन बनाए। उमेश ने तीन विकेट लिए। दूसरे मैच में साधना टीम ने आठ विकेट पर 149 रन बनाए। इसमें मनोज ने 31, नरेंद्र ने 29 और सुमित ने 27 रन बनाए। साद ने तीन विकेट लिए। जवाब में सांध्य प्रकाश ने जरूरी रन 11 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। पवन ने 92 और आयुष ने 41 रन बनाए। पवन और राज के धर्मेंद्र डिजीआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें मप्र के परिवहन आयुक्त डा. शैलेंद्र श्रीवास्तव और टीआईटी ग्रुप के डायरेक्टर डा. आसिफउल्ला खान ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर टीआईटी ग्रुप के पीआरओ विजय आनंद भी उपस्थित थे।