भोपाल। राज एक्सप्रेस ने पीपुल्स समाचार को सात विकेट से हराकर 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2017 में आसान जीत दर्ज की है। दिन के एक अन्य मैच में दैनिक कौसर ने मीडिया मंथन को एक विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर पीपुल्स समाचार टीम 17.3 ओवर में 96 रनों पर आउट हो गई। इसमें विवेक साध्य 28 और महेंद्र चतुर्वेदी 21 रन बना पाए। फिरदौस ने पांच विकेट झटके। मनोरंजन को तीन सफलता मिली। जवाब में राज एक्सप्रेस ने जरूरी रन 14 ओवर में तीन विकेट पर बना लिए। इसमें जलील ने 34, आशीष ने 19 रन बनाए। कप्तान सत्येंद्र प्रजापति ने दो विकेट लिए। फिरदौस डिजीआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें राधारमन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूंशस के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में मीडिया मंथन ने 19.4 ओवर में 128 रन बनाए। इसमें अंकित ने 29 और आशुतोष ने 20 रन बनाए। आसिफ ने चार विकेट लिए। बिट्टू को तीन सफलता मिली। जवाब में दैनिक कौसर ने अंतिम गेंद पर नौ विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें आसिफ और बिट्टू ने 39-39 रनों की पारी खेली। ह्रदेश ने चार विकेट लिए।