37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

सांध्यप्रकाश तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में

आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2017- हरिभूमि की रोमांचक जीत

भोपाल। सांध्यप्रकाश ने एबसोल्यूट इंडिया को चार विकेट से हराकर 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दिन के एक अन्य मैच में हरिभूमि ने पत्रिका को 11 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर दिन के पहले मैच में हरिभूमि ने नौ विकेट पर 157 रन बनाए। इसमें शिव ने 58 और कप्तान कृष्णा पांडे ने 29 रनों की पारी खेली। पत्रिका के कप्तान मुकेश विश्वकर्मा ने तीन विकेट लिए। जबकि कैलाश और शुभम को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में पत्रिका छह विकेट पर 146 रन बना पाई। प्रतीक ने 35, अंजुल ने 28 और सुभाष ने 21 रन बनाए। मोहित ने तीन विकेट लिए। शिव डिजीआना मैन आफ द मैच रहे। उन्हें बाल भवन के संचालक व गोल्फ खिलाड़ी उमर अली और आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डीन स्टूडेंट वेलफेयर दीपन अधिकारी ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में एबसोल्यूट इंडिया ने 17.1 ओवर में 134 रन बनाए। संजय ने 32 और राहुल ने 20 रन बनाए। रामेश्वर भार्गव ने तीन विकेट लिए। जवाब में सांध्य प्रकाश ने जरूरी रन 15.4 ओवर में छह विकेट पर बना लिए। इसमें उजेर ने 35 और रामेश्वर ने 28 रन बनाए। संजय ने चार विकेट लिए। योगेंद्र व्यास ने दो विकेट लिए।

आज के मैच
एनएसटी बनाम राज एक्सप्रेस
सुबह 9.00 बजे से
दिनकर टाइम्स बनाम डेली टुडे
दोपहर 12.00 बजे से

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles