भोपाल। मप्र राज्य क्रिकेट अकादमी शिवपुरी ने फाइनल मुकाबले में नागपुर को आठ विकेट से हराकर एक लाख रुपए इनाम वाला छिंदवाड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। गांधी मैदान छिंदवाड़ा में नागपुर ने पहले खेलते हुए 137 रन बनाए। इसमें अकादमी के अतुल कुशवाह, प्रांकेश राय और हिमांशु शिंदे ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में अकादमी ने जरूरी रन दो विकेट पर बना लिए। इसमें हिमांशु ने 40 और निखिल सिकरवार ने 18 तथा प्रशांत मावई ने 20 रन बनाए। अतुल मैन आफ द फाइनल रहे। जबकि हिमांशु सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए। इससे पहले मप्र अकादमी ने इंदौर को 62 , दिल्ली को 106 रनों तथा छिंदवाड़ा को छह विकेट से हराया। टीम की इस उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और खेल संचालक उपेंद्र जैन ने प्रसन्नता व्यक्त की है।