भोपाल। मेट्रो पोस्ट ने दैनिक कौसर को चार विकेट से हराकर 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2017 के फाइनल में प्रवेश कर लिया।ओल्ड कैंपियन मैदान पर दैनिक कौसर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए। जिसमें लखन (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि रिषभ ने 15 रन बनाए। मेट्रो पोस्ट से सनी भटनागर ने 4 विकेट झटके। पंकज और अंकित ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में मेट्रो पोस्ट टीम ने 16.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें विक्रांत ने 45 और शिवम ने 21 रनों की पारी खेली। राहुल को दो सफलता मिली। सनी भटनागर डिजीआना मैन आफ द मैच रहे।