भोपाल। राजधानी के ओल्ड कैम्पियन मैदान पर सेंट्रल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में पत्रकार एकादश ने आईएएस इलेवन को 3 विकेट से हराया। आईएएस एकादश ने 7 विकेट पर 135 रन बनाए। किरण गोपाल ने 35, तरूण ने नाबाद 21, तेजस्वी नायक ने 19 और राघवेंद्र सिंह ने 16 रन बनाए। कप्तान मृगेन्द्र सिंह, अनिल गुप्ता, सुरेन्द्र मिश्रा, प्रदीप भट्ट और पीसी रजक ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में पत्रकार एकादश ने 15.4 ओवर में 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रभात शुक्ला ने 50, अक्षत शर्मा ने नाबाद 40 रन बनाए। तरुण पिछोटे ने तीन विकेट झटके।