भोपाल। विधायक ट्राफी महिला शतरंज प्रतियोगिता 24 जनवरी शाम 4ः00 बजे से एकेडमी ऑफ चेस एज्यूकेषन अंकुर खेल मैदान, 6 नं., शिवाजी नगर, भोपाल में खेली जावेगी। विजेताओं को विजतेा ट्राफी से सम्मानित किया जावेगा। प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी विस्तृत जानकारी के लिए हर्षिता शुक्ला, मोबा. 9827826139, अनिल श्रीवास्तव, मोबा. 9826585046, दीपक चिवन्डे, मोबा. 9826325147 अथवा कपिल सक्सेना, मोबा. 9425016455 से सम्पर्क कर सकते है।