भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक श्री बाबूलाल गौर, पूर्व महापौर व भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर की अध्यक्षता में मंगलवार शाम 6 बजे विधायक ट्रॉफी बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगें। इस अवसर पर भेल के महाप्रबंधक व भेल स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राजीव सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें। भेल स्पोर्ट्स क्लब, बरखेडा में आयोजित तीन दिवसीय स्पर्धा में भोपाल की टीमें भाग लेंगी। इच्छुक टीमें भेल स्पोर्ट्स क्लब में बास्केटबाल कोर्ट पर ए. सुरेश व कुमेल अब्बास से संपर्क कर सकती हैं।