भोपाल।भोपाल कार्पोरेशन, भोपाल जिला व आरसीसी भोपाल ने अपने-अपने पहले मुकाबले जीतकर यहॉ प्रारंभ हुई विधायक ट्रॉफी बास्केटबाल प्रतियोगिता में शानदार शुरूआत की। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन जेपी नारायणन भेल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के बास्केटबाल कोर्ट पर किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक श्री बाबूलाल गौर ने किया। इस अवसर पर पार्षद व एमआईसी सदस्य केवल मिश्रा, मप्र बास्केटबाल संघ के पूर्व चैयरमैन जेएस पुरी, खेल अधिकारी जोस चाको, भेल स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व महासचिव आरएस ठाकुर, जेसी शर्मा, मनोज गायकवाड, अवतार सिंह, केएन पाण्डेय, विश्वामित्र अवार्डी कोच मुख्त्यार सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी उदय यादव, ए सुरेश, यशवंत कुशवाह, अतुल श्रीवास्तव, मुजीब उर रहमान पठान, कुमेल अब्बास सहित बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।