38.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

बालक एवं बालिका वर्ग में आर.सी.सी. भोपाल बना चैम्पियन

भोपाल। दमोह में आयोजित जूनियर राज्य व्हालीबाॅल प्रतियोगिता में आर.सी.सी. (रीजनल कोचिंग सेंटर) भोपाल बालक एवं बालिका वर्ग में चैम्पियन बना। बालक वर्ग के फायनल मुकाबले में आर.सी.सी. ने इंदौर को 3-2 से परास्त कर चैम्पियनशिप जीती। जबकि बालिका वर्ग के फायनल मुकाबले में होशंगाबाद को 2-0 से शिकस्त देकर विजेता का खिताब अर्जित किया। जूनियर राज्य व्हालीबाॅल प्रतियोगिता में आर.सी.सी. बालक वर्ग की टीम ने पहले मैच में रीवा को सीधे सेटो में 2-0 से, दूसरे मैच में छिंदवाड़ा को 2-0 से और तीसरे मैच में दमोह को 2-0 से परास्त किया आर.सी.सी. ने क्वार्टर फायनल मुकाबले में चंबल संभाग को 2-0 से परास्त कर सेमी फायनल में प्रवेश किया। सेमी फायनल मुकाबले में होशंगाबाद को 3-2 से और फायनल में इंदौर को 3-2 से हराकर आर.सी.सी. विजेता बना। इसी तरह बालिका वर्ग में आर.सी.सी. टीम ने प्रथम मैच में सागर को 2-0 से हराया। जबकि दूसरे मैच में आर.सी.सी. टीम को वाॅकओव्हर मिला। क्वार्टर फायनल मैच में आर.सी.सी. ने छिंदवाड़ा को 2-0 से हराया और सेमी फायनल मुकाबले में जबलपुर को 2-0 से हराकर फायनल में जगह बनाई। फायनल मैच में आर.सी.सी. भोपाल की बालिका वर्ग टीम ने होशंगाबाद को 2-0 से परास्त कर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। गौरतलब है कि टी.टी. नगर स्टेडियम में संचालित व्हालीबाॅल रीजनल कोचिंग सेंटर में उक्त खिलाड़ी व्हालीबाॅल प्रशिक्षक श्री प्रणय मजूमदार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles