घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बना आकर्षण का केन्द्र
भोपाल। लाल परेड मैदान पर आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट ‘हार्स शो’ का प्रदर्शन किया गया। जो कि दर्शकांे के आकर्षण का केन्द्र बना। खिलाड़ियों ने शो जम्पिंग और टेन्ट पैकिंग इवेन्ट मंे करतब दिखलाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को नागरिकों द्वारा सराहा गया। प्रदेश के मुखिया मान. श्री शिवराज सिंह चैहान ने घुड़सवारी प्रदर्शन की न केवल सराहना की बल्कि हार्स शो प्रदर्शन का करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। गणतन्त्र दिवस पर ‘हार्स शो’ को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री मान. श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा खिलाड़ियों को ट्राॅफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।