पटना। तीसरी वरीयता प्राप्त सौरभ वर्मा और दूसरी वरीयता प्राप्त रितुपर्णा दास 81वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में मंगलवार को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन बन गए। पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में इस चैंपियनशिप में पीएसपीबी के सौरभ ने विश्व जूनियर रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी और 14वीं सीड लक्ष्य सेन को 33 मिनट में 21-13, 21-12 से हराकर खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में तेलंगाना की रितुपर्णा ने रेशमा कार्तिक को 28 मिनट में 21-12, 21-14 से हराकर खिताब जीत लिया। महिला डबल्स में अर्पणा बालन और प्राजक्ता सावंत ने शिखा गौतम और संयोगिता घोरपड़े को 24 मिनट में 21-9, 21-11 से हराकर खिताब जीता। मिक्स्ड डबल्स का खिताब सात्विक साईराज और मनीषा के की शीर्ष वरीय जोड़ी के नाम रहा । जिन्होंने वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन की दूसरी सीड जोड़ी को 28 मिनट में 21-14 , 21-18 से हराया।