भोपाल। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और मध्य प्रदेश राज्य शतरंज संघ के सयुंक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुई 37वी नेशनल टीम चैस चैम्पियनशिप का खिताब पुरुष वर्ग में रेल्वे और महिला वर्ग में एयर इंडिया नें अपने नाम कर लिया । भोपाल में पिछले सात दिनो से देश भर के लगभग सभी राज्य संघो और प्रशासनिक विभागो की शतरंज टीमों के बीच चल रही इस राष्ट्रीय स्पर्धा का भव्य समापन मध्य प्रदेश के खेल संचालक उपेंद्र जैन के मुख्य आतिथिय एवं संचालक एयरपोर्ट,आकाश दीप माथुर के विशेष आतिथिय एवं मुख्य निर्णायक आर.अनंतराम एवं कपिल सक्सेना,सचिव म.प्र. शतरंज संघ की गरिमामइ उपस्थिती में सम्पन्न हुआ ।
पुरुष टीम में रेल्वे ;एद्ध 18 अंको के साथ स्वर्ण पदक ए एयर पोर्ट अथॉरिटी 14 अंको के साथ रजत पदक और वियुगम तमिलनाडू 13 अंको के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रही । व्यक्तिगत तौर पर पुरुष वर्ग में पहले से पांचवे बोर्ड पर बीएस शिवनंदा ;कर्नाटका द्धएराम एस कृष्णा ;बीएसएनएल द्धएस्वप्निल धोपाड़े एएमएस तेजकुमार और हिमांशु शर्मा सर्व श्रेस्ठ खिलाड़ी रहे और बोर्ड पुरुष्कार जीतने में कामयाब रहे ।
महिला वर्ग में आज एयर इंडिया नें गुजरात को 3ण्5.1ण्5 से पराजित करते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया और स्वर्ण पदक जीता । वही एयरपोर्ट अथॉरिटी नें आज मध्य प्रदेश को 4.0 से पराजित करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया और रजत पदक पर कब्जा जमाया वही युवा बंगाल की टीम हिमाचल प्रदेश को 4.0 से पराजित करते हुए तीसरे स्थान और कांस्य पदक हासिल किया । एलआईसी चौंथे एतमिलनाडू पांचवे और मध्य प्रदेश छठे स्थान पर रहा । व्यक्तिगत तौर पर महिला वर्ग में पहले से चौंथे बोर्ड पर क्रमशः अर्पिता मुखर्जी ;बंगालद्धएमीनाक्षी सुब्रमण्यम ; एयर इंडिया द्ध एरुचा पुजारी ;एयरपोर्ट अथॉरिटी द्धएकिरण मनीषा मोहंती ;एलआईसी द्ध और बोर्ड पुरुष्कार जीतने में कामयाब रहे ।
मध्य प्रदेश नें जीता दिल. मेजबान मध्य प्रदेश नें अपनी मेजबानी के अलावा अंतिम राउंड में ग्रांड मास्टरों से सजी और सभी को एकतरफा अंदाज में हराने वाली रेल्वे ;एद्ध की टीम को प्रथम टेबल पर ना सिर्फ जोरदार टक्कर दी बल्कि टीम के दो सबसे कम उम्र के 12 वर्षीय अनुज श्रीवात्रि नें ग्रांड मास्टर पी कार्तिकेयन को बराबरी पर रोका और अश्विन डेनियल नें भारी उलटफेर करते हुए ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती को पराजित कर दिया । ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपड़े और हिमांशु शर्मा नें अपने मुक़ाबले जीतते हुए रेल्वे को अंततरू 2.5 .1ण्5 से जीत दिला दी । खैर मध्य प्रदेश को इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी हार के कारण शीर्ष 10 में स्थान गवाना पड़ा पर अपने प्रदर्शन नें शानदार भविष्य का संकेत दे दिया है । अन्य मुक़ाबले में आज एयर पोर्ट अथॉरिटी नें आज दूसरे स्थान पर चल रही वियुगम तमिलनाडू को 2ण्5 .1ण्5 से पराजित करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया वही वियुगम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा ।