हैदराबाद।भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और कैप्टन कोहली के शतक की बदोलत भारतीय टीम ने पहले दिन खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 356 रन बनाए। विराट कोहली (111) और आजिंक्या रहाणे (45) बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। टेस्ट क्रिकेट में ये विराट की 16वीं सेंचुरी है। पहले दिन टी ब्रेक तक भारत ने दो विकेट पर 206 रन बना लिए थे। टी ब्रेक के बाद मुरली विजय ने टेस्ट करियर की 9वीं सेंचुरी ठोकी।
भारत और बंगलादेश के बीच एकमात्र टेस्ट में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और दिन का खेल समाप्त होने तक 90 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन का मजबूत स्कोर बना दिया। मुरली ने 108 रन, पुजारा ने 83 रन और विराट ने नाबाद 111 रन की लाजवाब पारियां खेलीं। भारत के पास अभी सात विकेट सुरक्षित हैं और विराट 111 तथा अजिंक्या रहाणे 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं।मैच में भारत की हालांकि शुरुआत खराब रही और मात्र दो रन के स्कोर पर ओपनर लोकेश राहुल को तस्कीन अहमद ने बोल्ड कर बंगलादेश को आते ही विकेट दिला दिया। हालांकि इसके बाद मेहमान टीम को दिन का दूसरा विकेट निकालने के लिये 50वें ओवर तक इंतजार करना पड़ गया।
मुरली ने फिर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये 50.1 ओवर में 178 रन की साझेदारी कर डाली और भारत के स्कोर को एक विकेट पर दो रन से 180 के स्कोर तक पहुंचा दिया। दूसरे नंबर के बल्लेबाज मुरली ने अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा करते हुये 160 गेंदों की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाकर 108 रन जोड़े। मुरली साथ ही भारत के संयुक्त रूप से तीसरे ओपनिंग बल्लेबाज भी बन गये हैं जिन्होंने टेस्ट में ओपनिंग क्रम में सर्वाधिक शतक बनाये हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर (33) पहले और वीरेंद्र सहवाग(22) इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
पुजारा ने भी अपने अंदाज में जबरदस्त पारी खेली और 177 गेंदों में नौ चौके लगाकर 83 रन की अहम पारी खेली और टेस्ट में 12वां अर्धशतक जमाया। पुजारा हालांकि अपने शतक से मात्र 17 रन ही दूर थे कि उन्हें मेहदी हसन मिराज ने दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट कर दिया। मेहदी ने बंगलादेशी कप्तान और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के हाथों पुजारा को कैच कराया। इस साझेदारी के टूटने के बाद मुरली ने कप्तान विराट के साथ पारी को आगे बढ़ाया। भारत ने चायकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाये। मुरली और विराट ने तीसरे विकेट के लिये फिर 54 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की।