bhopal ,एम०सी०सी०ए० द्वारा आज ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर प्रतिभा खोज चयन ट्रायल का आयोजन आज प्रातः ८-३० बजे से किया गया है ,चयन ट्रायल मैं अंडर १२,अंडर १४,अंडर १८ व अंडर २३ आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं ।चयन ट्रायल हेतु खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र के रूप मैं मार्क शीट या जन्म तिथि सम्बंधी दस्तावेज़ लाना अनिवार्य है।खिलाड़ियों के चयन हेतु चयन समिति निमनानुसार है :राजीव सकसेना,उमरखान’बाबा’व शांति कुमार जैन ।