भोपाल। 15 चैन्नई (तमिलनाडू) में 25 से 28 फरवरी, 2017 तक आयोजित सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में भोपाल की जूडो खिलाड़ी जूही सिंह मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। जूही सिंह विगत दो वर्षों से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा टी.टी. नगर स्टेडियम में संचालित रीजनल कोचिंग सेंटर (आर.आर.सी.) में प्रशिक्षक गीतिका पंत से जूडो खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। गौरतलब है कि इन्दौर में 12 फरवरी, 2017 को आयोजित सीनियर जूडो ट्रायल में आर.सी.सी. की टीम की ओर से जूही सिंह ने 78 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित किया जिसके चलते उनका सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।