नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाना है। टीम इंडिया के लिए इस मैच से पहले एक बड़ी खुशखबरी है। अगर वो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देंगे उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की तरफ बड़ी पुरस्कार राशि मिलेगी। टीम इंडिया अगर पुणे टेस्ट जीतेगी तो आईसीसी की तरफ से उसे 1 मिलियन डॉलर करीब 6.7 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया फिलहाल नंबर-1 बनी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। टीम इंडिया ने इस सीजन में लगातार तीन घरेलू टेस्ट सीरीज जीती हैं। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 के क्लीनस्वीप के बाद इंग्लैंड को 4-0 से धूल चटा चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट की सीरीज भी भारत के नाम रही। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया लगातार 19 मैचों में अजेय रही है।