भोपाल। भोपाल डिवीजन सीनियर क्रिकेट टीम माधव राव सिंधिया स्मृति इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मात्र 105 रनों पर ढेर हो गया, जिससे ग्वालियर डिवीजन 145 रनों की शानदार जीत के साथ ट्राॅफी ले उड़ा। इंदौर के होलकर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए फाइनल में ग्वालियर ने 48.3 ओवर में 250 रन बनाए। इसमें अंशुल त्रिपाठी ने 100 और रवि सिकरवार ने 53 रनों की पारी खेली। भोपाल की आेर से अश्विन दास ने 43 रन देकर पांच विकेट झटके। जबकि मयंक जैन को तीन सफलता मिली। एक विकेट पुनीत दाते के हाथ लगा। जवाब में भोपाल टीम 30.3 ओवर में मात्र 105 रनों पर सिमट गई। उसकी ओर से पुनीत दाते 36 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज विक्रांत सिंह ने 31 रन बनाए। अंकित कुशवाह ने चार और मुकुल राघव ने तीन विकेट लिए।