चंडीगढ़। हॉकी इंडिया लीग सीजन-5 में पंजाब के वॉरियर्स ने सभी को निराश किया है। हॉकी स्टेडियम सेक्टर-42 में खेले गए लीग मैच में उसे दिल्ली वेवराइडर्स ने एकतरफा मुकाबले में 6-1 से हराया। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत कर लिया है। मेहमान टीम ने चौथे ही मिनट में पहला गोल दागकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उनके लिए जस्टिन रीड ने पेनल्टी कॉर्नर से पहला गोल किया जबकि 17वें मिनट में रुपिंदर पाल सिंह ने दूसरी सफलता दिलाई। मनदीप सिंह ने 38वें मिनट में फील्ड गोल दागा और 44वें मिनट में इयान लेवर्स ने पेनल्टी स्ट्रोक से गोल दागा। एक फील्ड गोल आैर एक पेनल्टी स्टोक्स से दो-दो गोल मिले।
ऐसे बने गोल : मैच के चौथे ही मिनट में मनदीप सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। मार्क नॉल्स की वजह से ये मौका दिल्ली को मिला जिस पर रीड रॉस ने पहला गोल दागकर टीम का खाता खोल दिया। दूसरे हाफ के 17वें मिनट में दिल्ली को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे लेने के लिए कप्तान रुपिंदर पाल सिंह आए। रुपिंदर ने ये गोल करने में गलती नहीं की और स्कोर 2-0 कर दिया। दूसरा क्वार्टर में पंजाब को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे मार्क ग्लेगहॉर्न ने गोल दागकर स्कोर 1-2 कर डाला। मंदीप के फील्ड गोल से पंजाब बैकफुट में : जूनियर विश्व कप के स्टार रहे मनदीप सिंह ने फील्ड गोल दागकर पंजाब को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। उनके फील्ड गोल से बोर्ड पर दिल्ली की टीम 4-1 से आगे हो गई। दिल्ली के स्टार मनदीप सिंह के गोल को गोल ऑफ द मैच चुना गया। जबकि जूनियर इंडियन कैप्टन हरजीत सिंह को हीरो यंग अचीवर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।