भोपाल। शुक्रवार को रातीबढ़ स्थित गो कार्टिंग सर्किट में एलीट रेसिंग के तहत मनूवरबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया गया। दूसरे दिन हुए टेस्ट में 37 स्टूडेंट्स की टीम ने हिस्सा लिया। इस टेस्ट में क्वालीफाई हुई टीमों को तीन राउंड से गुजरना पड़ा। सभी टीमों ने कॉम्पिटीशन में अपना बेस्ट दिया। शनिवार (18 फरवरी) को फाइनल राउंड होगा। फाइनल में 31 टीमे हिस्सा लेंगी। तीन दिवसीय इस एलीट रेसिंग द्वारा आयोजित “एलीट कार्टिंग 2017” में 168 में से 37 टीम मनूवरबिलिटी टेस्ट के लिए क्वालीफाई कर पाई। सभी टीमों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। वहीं, गर्ल्स की टीम भी पूरे जोश के साथ इस कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेती नजर आई। मनूवरबिलिटी टेस्ट में स्टूडेंट्स की टीम ने ब्रेक टेस्ट और एक्सलरेशन टेस्ट में एक-दूसरे को टक्कर दी। वहीं, जिग-जैक राउंड के तहत भी स्टूडेंट्स की कार्ट्स को टेस्ट के विभिन्न दौर से गुजरना पड़ा। जिग-जैक ट्रैक पर स्टूडेंट्स और उनके कार्ट्स ने कई टेस्ट दिए और ऑटोक्रास सेशन में अपना बेस्ट दिया।
“एलीट कार्टिंग 2017” में शामिल हर टीम में तकरीबन 8 से 20 मेंबर्स हैं। बता दें कि इस आयोजन में देशभर के 16 राज्यों से तकरीबन 168 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस नेशनल लेवल के कार्ट रेसिंग में देशभर के लगभग 137 टेक्निकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। पहले दिन हुए “टेक्निकल इंस्पेक्शन राउंड” में 49 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें से करीब 12-13 टीम कॉम्पिटीशन से बाहर हो गई। पहले राउंड में जो टीमें क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं उन्हें दोबारा अपनी परफॉर्मेंस देने का मौका दिया गया था। इसके बाद तकरीबन 37 टीम दूसरे राउंड में गई।