हो ची मिन्ह (वियतनाम) : भारत को अपने दूसरे और अंतिम राउंड रोबिन मैच में आज यहां कोरिया के खिलाफ 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम ग्रुप डी से बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। कल पहले मुकाबले में भारत ने सिंगापुर को 4-1 से हराया था। आज भारत की ओर से एकमात्र जीत पुरूष एकल में एचएस प्रणय ने दर्ज की जिन्होंने सोन वान हो को 24-22 21-9 से हराया। अश्विनी पोनप्पा और बी सुमित रेड्डी को मिश्रित युगल में यू जुंग चेई और सोलग्यू चोई के खिलाफ 17-21 21-17 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिसके बाद प्रणय ने जीत दर्ज की। भारत ने हालांकि इसके बाद अंतिम तीन मैच गंवाकर मुकाबला गंवा दिया।