भोपाल। विवेक तत्ववादी ने भोपाल के ही पियूष भटनागर को 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एकल मुकाबले में 21-10, 21-5 से तथा सुबमणी नारायण को साथी बनाकर इसी वर्ग के युगल मुकाबले में इंदौर के कमल नवलानी व विनय रामचंदानी की जोडी को हराकर यहॉ खेली गई पहली मप्र राज्य मास्टर्स बैडमिन्टन प्रतियोगिता में दोहरा खिताब अपने नाम किया। 55 वर्ष से अधिक आयु समूह में भोपाल के ही बीके सोनी ने भी एकल फायनल में इंदौर के सतीश अग्रवाल को 21-3, 22-20 से व सुनील देसाई के साथ मिलकर शीर्ष वरीयता धारी जी शेखर व दीपक श्रीवास्तव की जोडी (भोपाल/नीमच) को परास्त कर युगल खिताब पर भी कब्जा जमाकर दोहरी सफलता अर्जित की। प्रतियोगिता स्थानीय जेपी नारायणन् भेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,बरखेडा के बैडमिन्टन हॉल में सम्पन्न हुई।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण भेल महाप्रबंधक (एचआर) मनोज वर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता भेल के महाप्रबंधक राजीव सिंह ने की तथा भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ के अध्यक्ष बीके शिकारी, एनआर तायडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व काउंसलर राजीव अग्रवाल व अनिल चौघुले विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पूर्व में अतिथियों का स्वागत चीफ रैफरी बीडी गौर, दीप सिंह, सुनील देसाई, विनय सिंह, एके सरकार व भरत बन्छोर ने किया। इस अवसर पर जेएस पुरी, संजय श्रीवास, मनोज गायकवाड, संदीप विश्नोई, सहित बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
परिणाम-
पुरूष एकल 35 वर्ष से अधिक
विजेता – प्रतीक सलूजा (इंदौर)
उपविजेता – आदित्य सिंह पवार (भोपाल)
पुरूष युगल 35 वर्ष से अधिक
विजेता – विकी जायसवाल-कुणाल मकवाना (इंदौर/धार)
उपविजेता – आदित्य सिंह पवार-प्रतीक सलूजा (भोपाल/इंदौर)
पुरूष एकल 40 वर्ष से अधिक
विजेता – हिलाल जाफरी (भोपाल)
उपविजेता – नितेन्द्र सिंह ठाकुर (जबलपुर)
पुरूष युगल 40 वर्ष से अधिक
विजेता – प्रकाश धाकड-विशाल चांदवानी (इंदौर)
उपविजेता – हिलाल जाफरी-पवन प्रजापति (भोपाल/उज्जैन)
पुरूष एकल 45 वर्ष से अधिक
विजेता – राजीब घोष (सिंगरौली)
उपविजेता – राकेश अग्रवाल (जबलपुर)
पुरूष युगल 45 वर्ष से अधिक
विजेता – कुलवंत सिंह पुरी-राजीव सक्सैना (भोपाल)
उपविजेता – वीर चिमनानी-दीपक रामरखानी (इंदौर)
पुरूष एकल 50 वर्ष से अधिक
विजेता – विवेक तत्ववादी (भोपाल)
उपविजेता – पियूष भटनागर (भोपाल)
पुरूष युगल 50 वर्ष से अधिक
विजेता – विवेक तत्ववादी-सुब्रमणी नारायण (भोपाल/जबलपुर)
उपविजेता – कमल नवलानी-विनय रामचंदानी (इंदौर)
पुरूष एकल 55 वर्ष से अधिक
विजेता – बीके सोनी (भोपाल)
उपविजेता – सतीश अग्रवाल (इंदौर)
पुरूष युगल 55 वर्ष से अधिक
विजेता – बीके सोनी-सुनील देसाई (भोपाल)
उपविजेता – जी शेखर-दीपक श्रीवास्तव (भोपाल/नीमच)
पुरूष एकल 60 वर्ष से अधिक
विजेता – यशोवर्द्धन गुप्ता (ग्वालियर)
उपविजेता – वीरेन्द्र रघुवंशी (उज्जैन)
पुरूष युगल 60 वर्ष से अधिक
विजेता – कमल किशोर मौर्य-वीरेन्द्र रघुवंशी (उज्जैन)
उपविजेता – विजय पोवार-एमएम सिंह (छिन्दवाडा)
पुरूष युगल 70 वर्ष से अधिक
विजेता – आरएस बांके-एस दत्ता (भोपाल)
उपविजेता – बीके बांद्रे-एस दत्ता (उज्जैन)
मिश्रित युगल 45 वर्ष से अधिक
विजेता- पूनम तत्ववादी-मुकेश सिंह (भोपाल/जबलपुर)
उपविजेता-दिलनाज अंकलेसरिया-अंबरीश नाडकर (इंदौर)
महिला एकल 45 वर्ष से अधिक
विजेता-शालिनी यादव (जबलपुर)
उपविजेता-वंदना गुगालिया (कटनी)