भोपाल। शिवपुरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में ख्ेाले जा रहे प्रथम आॅल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बी ग्रुप का पहला मैच गांधीनगर (गुजरात) एवं शिवपुरी इलेवन तथा दूसरा मैच हरियाणा एवं नागपुर (विदर्भ) के बीच खेला गया। हरियाणा ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओबर में 153 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें निकुंज ने 19 बाॅल पर 24 रन, तमनजोत ंिसह ने 18 बाॅल पर 21 रन, पारिक पार्थ ने 21 बाॅल पर 23 रन, पटेल कार्तिक ने 26 बाॅल पर 27 रनों का योगदान दिया। शिवपुरी इलेवन की ओर से आसिफ अली ने 3 विकेट, प्रशांत ने 2 विकेट, राजेश तोमर ने 1 विकेट लिया। 153 रनों का पीछा करने उतरी शिवपुरी इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी। जिसमें राजेश तोमर ने 25 बाॅल पर 29 रन, कपिल यादव ने 21 बाॅल पर 18 रन, प्रशांत ने 21 बाॅल पर 17 रनों का योगदान किया। गुजरात की ओर से जयवीर भावेश, एवं पारिक पार्थ ने 2-2 विकेट लिये। दोहरा प्रदर्शन करने पर पाकिर पार्थ को मैन आॅफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
दूसरा मैच हरियाणा एवं नागपुर (विधर्व) के बीच खेला गया। हरियाणा ने 6 विकेट खोकर 212 रनों का विशाल लक्ष्य नागपुर (विधर्व) टीम को दिया। हरियाणा की ओर से दीपक पुनिया रणजी ट्राफी/आईपीएल मुम्बई की ओर से जबकि नागपुर विदर्भ की ओर से धर्मेन्द्र अलावट, दुर्गेश मिश्रा, मो. कासीम नागपुर की ओर से रणजी ट्राफी खेल रहे हैं। हरियाणा के कुलदीप ने 45 बाॅल पर 79 रनों, दीपक पुनिया रने 7 बाॅल पर 14 रन, कमल ने 15 बाॅल पर 25 रन, काफीन ने 26 बाॅल पर 43 रनों का योगदान दिया। नागपुर विदर्भ की ओर से कनीम ने 37 रन देकर 2 विकेट, गोविन्द, बिगबिन ने 1-1 विकेट लिये। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर ने निर्धारित 20 ओवरों में 128 रन पर आॅल आउट हो गई। ज्ञानी कौशिक ने 10 बाॅल पर 11 रन, रोमन सिंह ने 14 बाॅल पर 22 रन, दुर्गेश मिश्रा ने 14 बाॅलों पर 16 रन, वैभव चन्द्रकर ने 11 बाॅल पर 17 रनांे का योगदान दिया। हरियाणा की ओर अखिल कोर ने 21 रन देकर 3 विकेट, हितेश जैमनी ने 19 रन देकर 3 विकेट और कुलदीप ने 1 विकेट लिया। हरियाणा ने यह मैच 84 रनों के विशाल अंतर से जीता। हरियाणा टीम के कुलदीप मैन आॅफ द मैच बने। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्री एम.के. धौलपुरी ने बताया की शुक्रवार 24 फरवरी को ग्रुप-2 में होने वाले मुकाबले- पहला मैच नागपुर (विदर्भ) एवं गांधीनगर (गुजरात) तथा दूसरा मैच हरियाणा एवं शिवपुरी इलेवन के मध्य खेला जायेगा।