33.3 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

11 रन बनाने में ही भारत के 7 बल्‍लेबाज ढेर

पुणे। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले टेस्‍ट में भारतीय बल्‍लेबाजों ने टेस्‍ट इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन दिखाया है। पहली पारी में भारत की पूरी टीम 105 रनों पर सिमट गई। भारत के अंतिम 7 बल्‍लेबाज स्‍कोरबोर्ड में सिर्फ 11 रनों का इजाफा कर पाए, जो 85 साल के टेस्‍ट इतिहास में भारत का सबसे घटिया प्रदर्शन है। इससे पहले 1989-90 में क्राइस्‍टचर्च के मैदान पर टीम इंडिया अंतिम 7 विकेट्स खोकर 18 रन ही बना पाई थी। भारत की पारी शुरू से ही ट्रैक से भटकी नजर आई। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 10 रन बनाकर आउट हुए तो चेतेश्‍वर पुजारा भी 6 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद कप्‍तान विराट कोहली से सबको एक कप्‍तानी पारी की अपेक्षा थी मगर वह तीन साल बाद, 104 पारियां खेलकर टेस्‍ट मैच में शून्‍य पर आउट हुए। भारत की तरफ से सिर्फ केएल राहुल ही अर्द्धशतक लगाने में कामयाब हो पाए। भारत के सिर्फ तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
भारतीय पारी के 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल वॉर्नर को कैच थमा बैठे। उस वक्‍त भारत का स्‍कोर था 94 रन, गेंदबाज स्‍टीव ओ’कीफी की अगली गेंद पर अश्विन ने एक रन लेकर खाता खोला। चौथी गेंद पर सहाने ने सेकेंड स्लिप पर हैंड्सकॉम्‍ब को कैच दे दिया। पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना। मगर ओ’कीफी के ओवर की आखिरी गेंद पर साहा स्लिप में ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles