चंडीगढ़ | हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) -2 में शनिवार को दिल्ली वेवराइडर्स -दबंग मुंबई के बीच पहला सेमीफाइनल आैर कलिंगा लांसर्स-यूपी विजार्ड्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। दबंग मुंबई टीम जर्मनी के खिलाड़ी फ्लोरियन फुक्स के नेतृत्व में लीग चरण में छह जीत के साथ शीर्ष पर रही है लेकिन दिल्ली को उसे हराने के लिए पूरा दमखम लगाना होगा क्योंकि दिल्ली टीम छुपा रुस्तम साबित हो सकती है। दिल्ली की टीम में डिफेंडर इयान लेवर्स ,मिडफील्डर हरजीत सिंह, बेंजामिन स्टैंज के अलावा निकोलस वेलेन, मनदीप सिंह तथा परविंदर सिंह मजबूती प्रदान करते हैं।
दिल्ली के कप्तान और स्टार ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने मैच के बारे में कहा, हमने लीग चरण के पिछले मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है वह कहीं न कहीं मनोबल बढ़ाने वाला रहा है। वहीं कलिंगा लांसर्स तथा यूपी विजार्ड लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। यूप के कप्तान वीआर रघुनाथ ने कहा,alt148 हमारा पहला लक्ष्य था सेमीफाइनल तक पहुंचने का था जिसे हमने पा लिया। अब हमारे पास बेहतरीन मौका है कि हम खिताबी मुकाबले में जगह बनाएं जहां अच्छा प्रदर्शन कर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाएं।