भोपाल। मैन ऑफ द मैच नंदा यादव की विस्फोटक पारी की बदौलत परमेश्वर फैंस क्लब ने विंध्या हर्बल क्लब को 9 विकेट से हराकर यहॉ प्रारंभ हुई मो. इतरत ताहिर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटक मुकाबला जीत लिया। विंघ्या हर्बल क्लब ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 48 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए राजेश्वर फैंस क्लब ने 1 विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिये। स्पर्धा भेल के एफ सेक्टर बरखेडा खेल मैदान पर प्रारंभ हुई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन एमआईसी सदस्य व बीसीएलएल के नवनियुक्त डायरेक्टर केवल मिश्रा ने के. रहीम की अध्यक्षता में किया। अतिथियों का स्वागत आयोजन प्रमुख अरूण मेडे व जितेन्द्र भंडारी ने किया। जिसमें विजेता टीम को 51 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। प्रतियोगिता में भोपाल व भोपाल के बाहर की 32 टीमंे भाग ले रही है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए विंध्या हर्बल नेे पटेल के 15 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 48 रन बनाए। परमेश्वर क्लब की ओर से बब्बी ने 2 विकेट लिये। जवाबी पारी खेलने उतरी परमेश्वर क्लब नेे सलामी बल्लेबाज नंदा यादव के विस्फोटक 24 रनो के सहारे केवल 3 ओवर मे जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।