भोपाल। आरबीआई इलेवन ने सुपर ओवर में परिणय क्लब को 19 रनों से हराकर यहॉ खेली जा रही मो. इतरत ताहिर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। वही अन्य मुकाबलों में टीए फैंस क्लब व एसके जनरेटर ने भी पहले दौर के मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। प्रतियोगिता भेल एफ सेक्टर बरखेडा खेल मैदान पर खेली जा रही है। मैन ऑफ द मैच खिलाडियों को गणेश पवार ने पुरस्कृत किया।
स्पर्धा के दूसरे दिन के सबसे रोमांचक मुकाबला आरबीआई इलेवन परिणय क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए परिणय क्लब ने 79 रन बनाए और आरबीआई इलेवन भी 79 रन बना सकी। सुपर ओवर में आरबीआई ने 21 रन बनाए। जवाबी पारी में आरबीआई के शंकर की शानदार गेंदबाजी के सामने परिणय क्लब केवल 2 रन बना सका।
दूसरे मैच में पहले खेलते हुए टीए क्लब ने तौफीक 25, बुच्ची 19 व पांडे 18 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 105 रन बनाए। समर क्लब से देवकुमार ने 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए समर क्लब 5 विकेट खोकर 65 रन बना सका। कमलेश ने 21 रन बनाए।
अंतिम मुकाबले मे विनोद क्लब ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 79 रन बनाए। अशरफ ने 33 व नफीस ने 27 रन बनाए। एसके जनरेटर के विस्फोटक स्टार बल्लेबाज योगी ने 32 व ओमी ने 22 रन बनाकर 7वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कराकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।