भोपाल। प्रथम आॅल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफायनल म.प्र. राज्य अकादमी एवं नागपुर(विधर्व) तथा दूसरा सेमीफायनल हरियाण एवं एन.सी.आर. झांसी के बीच खेला गया। पहले सेमीफायनल में नागपुर (विदर्भ) ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग लेने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी म.प्र. अकादमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाये। जिसमें हिमांशु शिन्दे ने 33 बाॅल पर 51 रन, लखन पटेल ने 27 बाॅल पर 34 रन, अक्षय शिन्दे ने 17 बाॅल पर 23 रन, अतुल कुशवाह ने 14 बाॅल पर 18 रनों का योगदान दिया। नागपुर की ओर से रोबिन सिंह ने 22 रन देकर 4 विकेट लिये। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर(विदर्भ) की टीम 135 रन पर आॅल आउट हो गई, जिसमें वेभव चान्देकर ने 35 बाॅल पर 43 रन , शुभव दुबे ने 19 बाॅल पर 19 रन, मो. करीम ने 13 बाॅल पर 22 रनों का योगदान दिया। म.प्र. राज्य अकादमी की ओर से अतुल कुशवाह ने 14 रन देकर 5 विकेट, प्रांजुल पुरी, दीपक तोमर, प्रांकेश राय ने 1-1 विकेट लिया। दोहरा प्रदर्शन करने पर अतुल कुशवाह को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।
दूसरा सेमीफायनल मैच हरियाणा एवं एन.सी.आर. झांसी के बीच खेला गया। एन.सी.आर. झांसी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 113 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। हरियाणा की और से बास ने 13 रन देकर 3 विकेट, दीपक पुनिया, जेमैनी एवं आशीष ने 2-2 विकेट लिये। 114 रनों का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर फायनल में जगह बनाई। जिसमें कुलदीप ने 21 बाॅल पर 25 रन, दीपक पुनिया ने 18 बाॅल पर 24 रन, राहुल सिंह ने 12 बाॅल पर 19 रनों का योगदान दिया। एन.सी.आर. झांसी की ओर से राहुल शर्मा, अक्षय सेन एवं गुरविन्दर ने 2-2 विकेट लिये। दोहरा प्रदर्शन करने पर दीपक पुनिया को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार देकर पुरूस्कृत किया। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्री एम.के. धौलपुरी ने बताया की म.प्र. राज्य अकादमी एवं हरियाणा के बीच फायनल मैच 28 फरवरी, 2017 को प्रातः 10.00 बजे से खेला जायेगा। पुरस्कार वितरण संचालक, खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री मदनलाल की गरिमापूर्ण उपस्थिति में किया जायेगा।