बेंगलुरू। अवॉर्ड समारोह में इस बार मप्र ने भी दस्तक दी। मप्र के दो क्रिकेटरों जलज सक्सेना और नितिन मेनन को बीसीसीआई अवॉर्ड से नवाजा गया। पहले क्रिकेटर और फिर आईसीसी इंटरनेशनल पेनल के अंपायर बने इंदौर के नितिन मेनन को समारोह में पूर्व टेस्ट कप्तान बिशनसिंह बेदी ने वर्ष 2015-16 के बेस्ट डोमेस्टिक क्रिकेट अंपायर के अवॉर्ड से पुरस्कृत किया। रणजी क्रिकेटर जलज सक्सेना को डोमेस्टिक क्रिकेट में बेस्ट ऑलराउंडर का पुरस्कार मिला।