भोपाल | एसबीआई की गवर्मेंट बिजनेस ब्रांच में कार्यरत रणजी खिलाडी संजय पाण्डे को जबलपुर में आयोजित होने वाले इंटर डिविजनल परमानंद पटेल ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रेस्ट ऑफ एमपी अंडर 23 टीम का कोच नियुक्त किया है। 16 से 24 मार्च तक प्रतियोगिता जबलपुर में खेली जायेगी। प्रतियोगिता में मप्र के सभी डिवीजन की टीमें भाग लेती है। उसके बाद सेमीफायनल में दो संभागों की टीमों के साथ रेस्ट ऑफ एमपी की दो टीमें बनाई जाती है। रेस्ट ऑफ एमपी की टीमों में वे खिलाडी चुने जाते हैं, जिन संभागों की टीमें स्पर्धा में पराजित हो जाती है। उल्लेखनीय है कि संजय इस वर्ष मप्र अंडर 19 टीम के कोच थे और टीम कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टर फायनल तक पहुॅची थी।