40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

राहुल द्रविड बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच

नई दिल्ली,भारतीय टीम के मौजूदा कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो सकता है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुंबले को अंडर 19 और भारत ए टीम के कोच राहुल द्रविड रिप्लेस कर सकते हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज के बाद यह बदलाव हो सकता है।खबरों की मानें तो बीसीसीआई अब कुंबले को टीम के डायरेक्टर के तौर पर लेना चाहता है। बीसीसीआई में पिछले साल से ही रवि शास्त्री के बाद से डायरेक्टर का पद खाली है और वो दोबारा शास्त्री को लेने के विचार में नहीं है।

ऐसा माना जा रहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज कुंबले की बतौर कोच आखिरी सीरीज हो सकती है। जिसके बाद उनकी जगह राहुल द्रविड कमाल संभालेंगे।अनिल कुंबले को प्रशासकों की समिति ने भारतीय क्रिकेट टीम की एक विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है, जिसमें जूनियर टीम और महिला टीम भी शामिल है। समिति इस बात पर विचार करने के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति के साथ जल्द ही बैठक करेगी। भारतीय क्रिकेट सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, और वीवीएस लक्षमण है। हालांकि समिति ने अनिल कुंबले को भी इस प्रस्ताव के बारे में सोचने के लिए समय दिया है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles