नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की रजत विजेता पी वी सिंधु और पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के अंतिम आठ में हारने के कारण सेमीफाइनल में नहीं भिड़ पाईं लेकिन देश की इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच 28 मार्च से दो अप्रैल तक खेले जाने वाले इंडिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में आमना-सामना हो सकता है।
बीडब्ल्यूएफ मेटलाइफ योनेक्स सनराइज सुपर सीरीज इंडिया ओपन टूर्नामेंट दिल्ली के सीरी फोर्ट स्टेडियम में 28 मार्च से दो अप्रैल तक खेला जाएगा। सिंधु और साइना दोनों को टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में रखा गया है जिससे दोनों की क्वार्टरफाइनल में भिड़ंत हो सकती है।
सिंधु और साइना हाल में समाप्त हुई आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हार गई थीं। यदि ये दोनों खिलाड़ी जीत जातीं तो उनके बीच सेमीफाइनल में मुकाबला होता, लेकिन ऐसी नौबत नहीं आई। सिंधु को इंडिया अोपन में तीसरी वरीयता और साइना को छठी वरीयता मिली है। सिंधु का पहला मुकाबला सिंगापुर की जियाओयू लियांग से होगा, जबकि साइना की भिड़ंत ताइपे की चिया सिन ली से होगी। साइना इंडिया ओपन में 2010 और 2015 में विजेता रह चुकी हैं जबकि सिंधु को अपने पहले इंडिया ओपन खिताब की तलाश है।