36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट रांची में गुरुवार से

रांची,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार से खेला जाना है। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और ऐसे में दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर अजेय बढ़त हासिल करने के लिए सबकुछ झोंकना चाहेंगी। बेंगलुरु टेस्ट के बाद उठे डीआरएस विवाद के बाद से देखना होगा कि दोनों कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ मैदान पर किस तरह नजर आते हैं। अभी तक सीरीज में ऑनफील्ड और ऑफफील्ड माइंड गेम खूब खेला जा रहा है।बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच तीन दिन में जीता था, जबकि भारत ने बेंगलुरु के दूसरे मैच में 75 रनों से चार दिनों में जीत दर्ज की थी।

रांची में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है। भारतीय कोच अनिल कुंबले भी कह चुके हैं कि वो टीम को आक्रामक होकर खेलने से नहीं रोकेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को अपने रवैये से जो फजीहत झेलनी पड़ी है, वो उसकी भरपाई बेहतर प्रदर्शन और मैच जीत बढ़त बनाने के साथ करना चाहेंगे। रांची में ये पहला मौका है जब टेस्ट मैच खेला जाना है। इस तरह से भारत में ये 26वां टेस्ट वेन्यू हो जाएगा। रांची के इस मैदान पर टीम इंडिया ने अभी तक कुल पांच इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें से तीन में उन्हें जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही एक वनडे मैच रद्द हो गया था, जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया को इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने इस मैदान पर महज एक मैच खेला है वो भी बारिश के चलते रद्द हो गया था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को रांची टेस्ट से पहले दो बड़े झटके लग चुके हैं। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और ऑलराउंडर मिशेल मार्श के चोट के चलते स्वदेश लौट चुके हैं। स्टार्क की जगह पैट कमिंस टीम से जुड़े हैं। जिन्होंने पांच साल पहले टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच भी रहे थे। हालांकि इसके बाद से कमिंस ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। इसके अलावा मार्श की जगह मार्कस स्टॉइनिस को टीम में बुलाया गया है लेकिन इस मैच में उस्मान ख्वाजा पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम दांव लगा सकती है। टीम इंडिया की बात करें तो सलामी बल्लेबाज मुरली विजय इस मैच में वापसी कर सकते हैं, उन्हें बेंगलुरु टेस्ट में चोट के चलते बाहर बैठना पड़ा था।

संभावित टीमें

भारत– मुरली विजय, के.एल. राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया– डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू वेड, स्टीव ओकीफ, पैट कमिंस, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles