29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

बैडमिंटन में पीएचक्यू शाम ने सुबह को 3-0 से हरा जीता खिताब

भोपाल। पुलिस जिम्नेजियम में शाम को प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों की टीम ने सुबह प्रैक्टिस करने वाली टीम को 3-0 से हराकर स्व. एसएल वर्मा स्मृति इंटर क्लब वेटरन बैडमिंटन प्रतियोगिता जीत ली। भोजपुर क्लब और मप्र पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस जिम्नेजियम हाल में खेली गई इस प्रतियोगिता में 12 टीमों के 120 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। इसमें 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की पांच जोड़ियों के बीच मुकाबले खेले गए।
शुक्रवार शाम को खेले गए फाइनल में पीएचक्यू शाम वाली टीम की ओर से 50 प्लस में पवन जैन और विपिन माहेश्वरी की टीम ने रवि गुप्ता-विक्रम राय की जोड़ी को 21-19, 22-20 से हराया। 45 से अधिक आयु वर्ग के संघर्षपूर्ण फाइनल में कांता राव-राजीव सचदेवा की जोड़ी ने गिरीश मनचंदा और पवन भदौरिया की जोड़ी को 21-16, 23-21 से हराया।
40 प्लस के फाइनल में हिलाल जाफरी और राजीव सक्सेना ने कमल कोटवाली अमित बिंदाल की जोड़ी को 21-15, 21-19 से हराकर अपनी टीम को खिताब दिला दिया। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने किया। इस अवसर पर एसपीजी के चेयरमैन एएस सिंहदेव, सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी बीके शिकारी और डा. समीर सिंह वर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles