रांची । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। विराट कोहली बल्ले से एक बार फिर नाकाम रहे और 6 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर स्पिल में स्टीव स्मिथ को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। अजिंक्य रहाणे क्रीज पर पुजारा का साथ दे रहे हैं। पैट कमिंस ने आॅस्ट्रेलिया के लिए दो विकेट लिए हैं। इससे पहले स्टीव ओकीफी ने मुरली विजय को स्टंप आउट करा भारत को दूसरा झटका दिया। विजय ने आउट होने से पहले 82 रनों की पारी खेली। यह मुरली विजय का 50वां टेस्ट मैच है।
मैच के दूसरे दिन लोकेश राहुल अपना अर्धशतक पूरा कर आउट हो गए। उन्हें 67 के स्कोर पर पैट कमिंस ने विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों कैच करवाया। लोकेश ने पहले विकेट के लिए मुरली विजय के साथ 91 रन की अहम साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कप्तान स्मिथ के नाबाद 178 रन की पारी के दम पर 451 रन बनाए थे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। फिलहाल दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किया है। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों से जीता था तो दूसरा मैच भारत ने 75 रनों से अपने नाम किया था।