धर्मशाला | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। दोनों अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। मैच के दूसरे ही ओवर में उमेश यादव ने मैट रैनशॉ (01) को बोल्ड कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर और मैच की पहली ही गेंद पर करुण नायर ने डेविड वॉर्नर का आसान कैच छोड़ दिया। धर्मशाला के मैदान पर खेला जाने वाला ये पहला टेस्ट मैच है।
इस सीरीज़ में दोनों टीमें ने एक-एक मुकाबला जीता है, रांची में खेला गया तीसरा मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था। धर्मशाला में हो रहा टेस्ट मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला है। इस टेस्ट मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। विराट को पिछले मैच में कंधे में चोट लगी थी। इस मुकाबले में भारत की कमान अजिंक्य रहाणे संभाल रहें हैं। इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। इशांत शर्मा की जगह भुवनेश्वर कुमार को, तो वहीं विराट कोहली की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है।